Gujarat Rain: गुजरात के सूरत में भारी बारिश से सड़कें जाम, कई घरों और दुकानों में भी घुसा पानी
Rainf In Surat: गुजरात के सूरत में भारी बारिश के बाद जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति बन गई. आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई और हिस्सों में भी बारिश हो रही है.
![Gujarat Rain: गुजरात के सूरत में भारी बारिश से सड़कें जाम, कई घरों और दुकानों में भी घुसा पानी Gujarat Weather Severe Waterlogging in Surat Heavy Rainfall Lashes Amreli IMD Details Gujarat Rain: गुजरात के सूरत में भारी बारिश से सड़कें जाम, कई घरों और दुकानों में भी घुसा पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/8a4eb922bfb8a9a4af41df3ac377ff631719745289344957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rainfall In Gujarat: गुजरात के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण सड़कें दरिया बन गई हैं. कई जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति के बाद लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, आने जाने वाली गाड़ियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई गाड़ियां तो सड़क पर ही पानी में डूबी दिखीं. बाइक सवार और पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतें आईं.
सूरत में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति के बाद लोग काफी सतर्क दिखे. एएनआई की ओर से जारी वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे लोग जलमग्न सड़कों पर संभल-सभलकर चल रहे हैं. सड़क के किनारे कई दुकानों के पास पानी जमा होने से परेशानियां बढ़ गई. वहीं, कई जगह पर घरों में भी पानी घुस गया.
#WATCH | Gujarat: Severe waterlogging in different parts of Surat, following incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/HdB9UwV97H
— ANI (@ANI) June 30, 2024
गुजरात के अमरेली में भी भारी बारिश
उधर, गुजरात के सूरत के अलावा अमरेली समेत कई दूसरे हिस्सों में भी भारी बारिश हो रही है. अमरेली में भी कई जगहों पर बारिश के बाद पानी जमा हो गया. रहाइशी इलाकों और बाजार में जलजमाव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गाड़ियों की आवाजाही भी कुछ हद तक बाधित हुई. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है. इसकी वजह से आने वाले 3-4 दिन बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
VIDEO | Heavy rainfall lashes Amreli, Gujarat.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Jq5clgAfwA
मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में रविवार (30 जून) को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुजरात के कई हिस्सों में अभी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जुलाई को वलसाड, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, सूरत, नवसारी में काफी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 2 जुलाई को भी नवसारी, वलसाड में भारी बारिश की संभावना है. मूसलाधार बारिश की संभावना को देखते हुए मछुआरों को फिलहाल समंदर में न जाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें:
तीन दिन में तीसरा एयरपोर्ट हादसा, दिल्ली और जबलपुर के बाद अब राजकोट में गिरी हवाई अड्डे की छत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)