Gujarat Weather News: गुजरात में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि अगले पांच दिनों में अहमदाबाद और गांधीनगर समेत गुजरात के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति रहने का अनुमान जताया है. इसके साथ मौसम विभाग ने लोगों को सूरज के संपर्क में आने को लेकर सावधान रहने की चेतावनी दी है.


इन जिलों में शुक्रवार तक ऐसी ही रहेगी स्थिति
आईएमडी ने गुजरात के लिए अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ, बनासकांठा और वलसाड जिलों में अलग-अलग इलाकों में रविवार को लू की स्थिति रही. बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह तक सौराष्ट्र-कच्छ के साथ-साथ अहमदाबाद, गांधीनगर, आनंद, बनासकांठा और वलसाड जिलों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने कहा कि इन क्षेत्रों में तापमान ज्यादा रहेगा और धूप के संपर्क में रहने वाले या भारी काम में लगे लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की आशंका बढ़ जाएगी.


कब उत्पन्न होती है लू की स्थिति?
मौसम विभाग के अनुसार लू की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री या इससे अधिक होता है और कम से कम 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यदि मैदानी इलाकों में किसी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री या उससे अधिक और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री या उससे अधिक तक पहुंच जाता है तो आईएमडी लू की घोषणा करता है. मौसम विभाग ने 19 से 23 मई के दौरान गुजरात के तटीय इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम का अनुमान जताया है.


गुजरात का सुरेंद्रनगर रविवार को सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अहमदाबाद, राजकोट और गांधीनगर में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान की अगर बात करें 33 डिग्री सेल्सियस के साथ द्वारका का तापमान सबसे कम रहा.


यह भी पढ़ें: चोरों ने पहले काटी फ्लैट की बिजली, फिर बाहर निकली बुजुर्ग महिला की चाकू घोंपकर कर दी हत्या