Gujarat Weather Update: गुजरात में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल, आज ऐसा रहेगा मौसम
Gujarat Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है. साथ ही न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है.
Gujarat Weather Update: गुजरात में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है. साथ ही न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. साथ ही गुजरात और कच्छ के उत्तरी हिस्सों में भी 9 अप्रैल से उमस भरी गर्मी और अधिक बढ़ने की सम्भावना है.
मौसम को लेकर IMD का पूर्वानुमान
आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि 9 अप्रैल से उमस भरी गर्मी और अधिक बढ़ सकती है. साथ ही कच्छ, बनासकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद, पाटन, पोरबंदर, राजकोट, सुरेंद्रनगर और अमरेली में दस अप्रैल तक लू चलने की संभावना है.
Gujarat News: PM मोदी ने गुजरात में आज शाम से शुरू 'भव्य अनुष्ठान' का हिस्सा बनने के लिए किया आग्रह
शुक्रवार को भुज और अमरेली 43.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गुजरात का सबसे गर्म मौसम केंद्र रहा, इसके बाद कांडला में 42.8 डिग्री, राजकोट में 42.3 डिग्री और दीसा में 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
स्वास्थय विभाग ने जारी की एडवाइजरी
स्वास्थय विभाग के मुताबिक लोगों को सलाह दी जाती है कि यदि वे लंबे समय बाहर रहते हैं तो नियमित रूप से ब्रेक लें. उन्हें बहुत सारे तरल पदार्थ पीने चाहिए और अपना सिर ढंकना चाहिए. ईएमआरआई 108 के अधिकारियों ने कहा गुरूवार को शहर में दैनिक औसत 120 दर्ज किया गया. साथ ही गुरूवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा.
Gujarat Crime: अमरेली में पिता-पुत्र ने मिलकर की शख्स की हत्या, शव को जलाकर नाले में फेंका