Gujarat Weather News: गुजरात में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. उत्तरायण के दिन गुजरात में कड़ाके की ठंड पड़ी. आज भी वासी उत्तरायण के दिन ठंड रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जनवरी को तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिनों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड की संभावना जताई है. कच्छ में शीतलहर की संभावना है. 5 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. ठंडी हवा चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
गुजरात का ये इलाका सबसे ठंडा
गुजरात में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. कच्छ जिले का नलिया आज भी सबसे ठंडा रहा. नलिया में पारा चार डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गांधीनगर में पारा 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. भुज और दिसा में पारा 9 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि अहमदाबाद में तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
मौसम विभाग ने कहा है कि गांधीनगर और अहमदाबाद में तापमान 9 डिग्री के आसपास रहेगा. प्रदेश में पांच दिनों तक रात के तापमान में कमी आएगी. पूरे गुजरात में पारा गिरेगा. भुज और कच्छ में शीत लहर चलने की संभावना है
देश के अन्य राज्यों का मौसम
जहां तक देश की बात है तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 जनवरी से 18 जनवरी के बीच घना कोहरा देखा जा सकता है. मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में 16 से 18 जनवरी के बीच घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Junagadh: जूनागढ़ में दर्दनाक घटना, भाखरावाड़ बांध में डूबने से भाई-बहन और एक शख्स की हुई मौत