(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Weather Update: गुजरात में कंपकंपाती ठंड में ठिठुरे लोग, अभी और बढ़ेगी सर्दी, कई इलाकों में चलेगी सर्द हवाएं
Gujarat Weather Today: गुजरात में अभी हाड़ कंपा देने वाली ठंड रहेगी. उत्तर भारत में बर्फबारी से ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार कल से गुजरात में सर्द हवाएं भी चलेगी.
Gujarat Weather News: उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी से राज्य के तापमान में भी गिरावट आई है. शीतलहर के कारण राज्य हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना कर रहा है. गुजरात के ज्यादातर शहरों का तापमान 14 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है. अहमदाबाद शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में है. यहां अहमदाबाद का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. सुबह कोहरे के कारण दृश्यता भी कम रही और वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है.
कल से चलेगी और हवाएं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में ठंड और तेज होती रहेगी. हालांकि गुजरात में शुष्क मौसम रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन के तापमान में एक या दो डिग्री की गिरावट हो सकती है. रात के दौरान भी अगले 2 से 3 दिनों में कोई बदलाव नहीं है. कुछ दिन बाद दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल से और हवाएं चलने की संभावना है.
कहां कैसा रहा मौसम?
गुजरात में अभी भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड रहेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश में ठंड का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट आ सकती है. दो-तीन दिन बाद रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. हवा की गति तेज होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास होगा. आज प्रदेश के 11 शहरों में तापमान 12 डिग्री या उससे नीचे रहा. कच्छ का नलिया राज्य में सबसे ठंडा रहा. नलिया में पारा नौ डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही बनासकांठा के दिसा में तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. अहमदाबाद में 14 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है.