Gujarat Weather Update: दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है लेकिन प्रदेश में कड़ाके की ठंड अभी तक नहीं पड़ रही है. इस बीच आज मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि गुजरात में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. फिलहाल तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है. गुजरात में मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर में शीतलहर की कोई संभावना नहीं है.


गुजरात में कैसा रहेगा मौसम?
गुजरात में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिसंबर में सामान्य तापमान या तापमान उससे ऊपर हो सकता है. गुजरात के लोगों को जनवरी-फरवरी में वास्तव में ठंड के मौसम का अनुभव होगा. दिसंबर के महीने में जो ठंड का एहसास होना चाहिए वो इस साल के सीजन में नहीं देखा जा रहा है. ठंड नहीं पड़ने से  इसका असर अब तिब्बत के बाजार में भी देखने को मिल रहा है. हर साल सर्दी के मौसम में अहमदाबाद में तिब्बती स्वेटर का बाजार लगता है. अहमदाबाद के बाजारों में तिब्बती बाजार को लगे लगभग डेढ़ महीने बीत चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से बाजार में स्वेटर का व्यापार कर रहे व्यापारी को भी अब चिंता सता रही है.


अहमदाबाद का मौसम
सोमवार को अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री दर्ज किया गया जो रविवार (21.0 डिग्री) से 3.7 डिग्री कम है. कांडला और नलिया 14.6 डिग्री तापमान के साथ क्षेत्र में सबसे ठंडे रहे, जबकि ओखा 22.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. गुजरात के अन्य शहरों में दर्ज न्यूनतम तापमान इस प्रकार है - वेरावल और सासन गिर में (22.2 डिग्री), सूरत में (21.0 डिग्री), भुज में (18.2 डिग्री), बड़ौदा में (18.0 डिग्री), जूनागढ़ में (16.4 डिग्री), गांधीनगर में (15.3 डिग्री).


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly: गुजरात विधानसभा में नवनिर्वाचित 182 विधायकों ने ली शपथ, अध्यक्ष के लिए मंगलवार को होगा मतदान