Gujarat Weather Update: गुजरात के सौराष्ट्र में जहां भारी बारिश के बाद थोड़े राहत के आसार दिखाई दे रहे थे, अब वे वापस भीषण गर्मी में तब्दील होने जा रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे लू चलने का अनुमान है. साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में गर्मी से पारा 44 डिग्री के पार जा सकता है. साथ ही बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है.  


इन इलाकों में रहने वाला है ये हाल 


सोमवार को सौराष्ट्र में भारी बारिश के बाद कुछ इलाकों में ठंडी हवाओं के नजारे देखने को मिले हैं. लेकिन आज दोबारा से अहमदाबाद समेत गुजरात में फिर से गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा, बुधवार को अहमदाबाद, गांधीनगर, पाटन में हीटवेव चलने का पूर्वानुमान है. साथ ही अप्रैल महीने में पिछले दो सालों में  43 डिग्री के पार चला गया. इसी के चलते राज्य में 16 अप्रैल तक तापमान में कोई गिरावट नहीं दर्ज किए जाने की संभावना है. 


Gujarat HC: गुजरात HC ने वक्फ ट्रिब्यूनल को भेजा नोटिस, जानिए- क्या है मामला


बिना काम के घर से बाहर न निकलें


राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप हफ्तों पहले शुरू हो गया था. उसके बाद उमस बढ़ी और तापमान में गिरावट आई. हालांकि, अब तापमान फिर से बढ़ने लगा है  इससे पहले मौसम विभाग ने अप्रैल के दौरान सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी गुजरात के लिए अलर्ट जारी किया है जिससे आने वाले दिनों में तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. लू  चलने के दौरान दोपहर 1 से 4 बजे तक लोग बिना काम के घर से बाहर न निकलें. घर से बाहर तभी निकलें जब आपको कोई इमरजेंसी काम हो.


Gujarat Election 2022: दंगा और आगजनी मामले में सजा पर रोक लगने के बाद कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल ने दिए चुनाव लड़ने के संकेत