Gujarat Weather Update: गुजरात में बढ़ती गर्मी लोगों की परेशानियों को लगातार बढ़ा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री की सम्भावना है तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बना रहेगा. बढ़ते तापमान को देखते हुए राज्य में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट किया जारी


मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को 38 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट' जारी किया गया है.


Gujarat News: राजकोट में भड़के सांड ने दो बाइकों को टक्कर मारी, 65 साल के व्यक्ति की हुई मौत


अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं है लेकिन उसके बाद अगले चार दिनों के दौरान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री बढ़ने की संभावना है. जबकि सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है, अहमदाबाद रविवार को लू की स्थिति का अनुभव करेगा,


कल यह रही स्थिति


गुरुवार को सुरेंद्रनगर 38.3 डिग्री सेल्सियस राज्य में सबसे गर्म था. गुजरात में गुरुवार को को कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बना रहासाथ ही अहमदाबाद में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 40  मिनट पर हुआ और सूर्यास्त दिन छिपे 6:52 पर हुआ.


Gujarat HC: गुजरात के स्कूलों में बच्चों की अटेंडेंस पेरेंट्स की मर्जी पर छोड़ दें: गुजरात HC