Gujarat Heavy Rain: गुजरात में मानसून की बारिश इस बार तबाही लेकर आई है. भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. इसकी वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य में भारी बारिश से अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
पोरबंदर, जूनागढ़, कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका और जूनागढ़ कई जिलों में फसलें प्रभावित हुई हैं. जहां कई दिनों से बाढ़ ने कहर बरपाया है. बाढ़ की वजह से सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी नुकसान पहुंचा है.
वडोदरा और अन्य स्थानों पर भारी बारिश की वजह से मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही व्यापारियों, दुकानदारों और उद्योगों को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार तक गुजरात में सीजन की 118 प्रतिशत बारिश हो चुकी है.
49 लोगों की हो चुकी है मौत
गुजरात के कच्छ में सबसे ज्यादा 180 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं उत्तरी गुजरात में सबसे कम 94 प्रतिशत बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 30 अगस्त को गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. इस अवधि के दौरान बिजली गिरने, दीवार गिरने और पानी में डूबने जैसी कई घटनाएं हुईं जिससे 49 लोगों की मौत हो गई.
उनमें से 22 मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं, इस दौरान 2618 पशुओं की भी मौत हुई थी. उनके मालिकों को मुआवजे के तौर पर 1.78 लाख रुपये की राशि दी गई है.
37 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
वहीं, भारी बारिश को देखते हुए राज्य में एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 27 टीमें और 9 सेना की टुकड़ियों के अलावा वायुसेना और तटरक्षक बल की टीमों को भी तैनात किया गया है. जिन्होंने अब तक 37000 से ज्यादा लोगों को बचाया है. 42,083 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं 53 लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें: गुजरात के भरूच में एक दिन में 120mm बारिश, राज्य में 10 नदियां उफान पर, भारी वर्षा की चेतावनी