(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Weather Forecast: गुजरात में इन जिलों में कल हो सकती है भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
Gujarat Rain: रविवार सुबह से अहमदाबाद के कई इलाकों में बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद के मणिनगर में सबसे ज्यादा 12.5 इंच बारिश हुई. इसके अलावा चाकुड़िया महादेव में 7 इंच बारिश दर्ज हुई है.
Gujarat Rain: गुजरात (Gujarat) के कई हिस्सा में भारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को भी कई जगहों भारी बारिश के आसार हैं. ऐसे में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मेहसाणा (Mehsana) में सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कच्छ (Kutch), जामनगर (Jamnagar) और देवभूमि द्वारका में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं उत्तरी गुजरात के जिलों में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, वलसाड, जूनागढ़, गिर में भारी बारिश हो सकती है. बनासकांठा, पाटन, गांधीनगर, अरावली, सुरेंद्रनगर, मोरबी और पाटण में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ जामनगर, राजकोट और अहमदाबाद में येलो अलर्ट जारी हुआ है. इससे पहले सौराष्ट्र और कच्छ के कई इलाकों में रविवार सुबह से भारी बारिश हो रही है. वहीं सूरत, नवसारी, वलसाड, डांग और तापी के 5 जिलों में भी भारी बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें- Gujarat News: बजरंग दल ने गुजरात कांग्रेस के दफ्तर पर ‘हज हाउस’ के पोस्टर चिपकाए, पार्टी ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
रविवार सुबह से अहमदाबाद के कई इलाकों में बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद के मणिनगर में सबसे ज्यादा 12.5 इंच बारिश हुई है. इसके अलावा चाकुड़िया महादेव में 7 इंच, रामोल में 6.5 इंच, पालदी में 4.5 इंच, बोडकदेव में 3.5 इंच, गोटा में 3.75 इंच, मकतमपुरा में 2.5 इंच, बोपाल 2.25 इंच, सरखेज में 1.25 इंच, खमासा में 4 इंच और वटवा में 11.5 इंच बारिश हुई है. गौरतलब है कि गुजरात में 7 जुलाई से अब तक बारिश और इससे संबंधित घटनाओं के कारण अब तक कम से कम 70 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- GPSC Recruitment 2022: गुजरात में निकली बंपर नौकरियां, आवेदन के लिए बचे हैं केवल इतने दिन, जल्द करें अप्लाई