Gujarat Weather News: पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुजरात में न्यूनतम तापमान में कमी आई है. जिससे ज्यादातर शहरों में गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने फरवरी के अंत तक उत्तर गुजरात में दो बार बेमौसम बारिश की संभावना जताई है. लिहाजा दिसंबर के अंत में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आनी शुरू हो सकती है. पिछले 24 घंटे में उत्तर गुजरात में पारा तीन डिग्री गिर गया है. लिहाजा मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में दो से चार डिग्री ठंड पड़ने की संभावना जताई है.
अहमदाबाद में कितना रहा न्यूनतम तापमान?
गुजरात के न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. अहमदाबाद शहर में न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बुधवार से 1.5 डिग्री कम है. 24.4 डिग्री के साथ पोरबंदर क्षेत्र में सबसे गर्म रहा, वहीं नालिया 14.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. गुजरात के अन्य शहरों में दर्ज न्यूनतम तापमान घटते क्रम में इस प्रकार है- अमरेली (21.8 डिग्री), राजकोट (21.0 डिग्री), कांडला (18.9 डिग्री), गांधीनगर (17.9 डिग्री), भुज (16.6 डिग्री), डेसा और पाटन (14.5 डिग्री).
बीते दिनों कैसा रहा गुजरात का मौसम?
गुजरात में 15 दिसंबर की अगर बात करें तो बंगाल की खाड़ी की से नमी वाली हवा के कारण चक्रवात से न्यूनतम तापमान में अचानक वृद्धि देखी गई. अहमदाबाद में बुधवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो 0.5 डिग्री की गिरावट है. सूरत 24.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा जबकि नलिया 13.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. क्षेत्र के अन्य शहरों में दर्ज न्यूनतम तापमान घटते क्रम में इस प्रकार है- अमरेली (21.4 डिग्री), राजकोट (20.0 डिग्री), गांधीनगर (19.7 डिग्री), कांडला (19.5 डिग्री), भुज (16.8 डिग्री), दीसा और पाटन का तापमान (16.4 डिग्री) रहा.
ये भी पढ़ें: