(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Weather Update: गुजरात में भीषण गर्मी ने किया जीना मुहाल, जानें क्या है आज मौसम का हाल
Gujarat Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक आज भी राज्य के कुछ क्षेत्रों में लू के साथ-साथ भीषण गर्मी पड़ेगी.कुछ जगहों पर लू भी चलेंगी. साथ ही 20 मार्च के बाद कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होगी
Gujarat Weather Update: गुजरात में हीट वेव ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. दिन-प्रतिदिन यह झुलसती गर्मी बढ़ती ही जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को तापमान 41 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान की तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है.
आने वाले दिनों में हीट वेव की गंभीर स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी राज्य के कुछ क्षेत्रों में लू के साथ-साथ भीषण गर्मी पड़ेगी.कुछ जगहों पर लू भी चलेंगी. साथ ही 20 मार्च के बाद कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होगी जिससे धूल भरी हवाएं कमजोर पड़ जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी और अन्य क्षेत्रों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि इस बीच, राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है.
पिछले दिनों यह रहा हाल
कल होली के मौके पर मौसम ने खूब रंग बदले और लोगों को झुलसाया. साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 23 रहा. गुरूवार को दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया जो राज्य में लू बढ़ जाने का सबब बना. साथ ही न्यूनतम तापमान 23 डिग्री को छू गया. बुधवार को भी यही स्थिति बनी रही.