Gujarat Weather Today: गुजरात में आखिरकार ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में पारा तीन डिग्री गिरने का अनुमान जताया है. तब गुरुवार को प्रदेश के 13 शहरों में तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा. नलिया में प्रदेश का सबसे कम 8.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. जबकि गांधीनगर में पारा 11.9 डिग्री पर पहुंच गया है. भुज में पारा 12 डिग्री पर पहुंच गया है. जबकि अहमदाबाद में पिछले चार दिनों में पारा सात डिग्री गिरकर 12.8 डिग्री पर आ गया है.


कहां कितनी पड़ रही ठंड?
महवा में पारा 13.1 डिग्री दर्ज किया गया, वडोदरा में यह 13.2 डिग्री रहा. जबकि केशोद में पारा 13.4 डिग्री, दिसा में 13.5 डिग्री और राजकोट में 13.6 डिग्री पर पहुंच गया है. अमरेली और अन्य इलाकों में पारा 14.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जबकि वल्लभविद्यानगर और सुरेंद्रनगर में पारा 14.7 डिग्री पर पहुंच गया है. पोरबंदर में पारा 15.8 डिग्री, द्वारका में 16.9 डिग्री, भावनगर में पारा 17 डिग्री पर पहुंच गया है. दमन की बात करें तो दमन में 17.2 डिग्री, वलसाड में 17.5 डिग्री, सूरत में 17.8 डिग्री और वेरावल में 18.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है.


गुजरात में बुधवार का मौसम
आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, भुज और डीसा का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 4 डिग्री अधिक था जबकि वडोदरा और भावनगर का तापमान क्रमश: 16.6 और 18.2 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. इसी तरह वेरावल और गिर में 19.8, सूरत में 18.8 और द्वारका में 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक थी, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उच्च अधिकतम तापमान वाले अन्य केंद्रों में 32.6 पर वडोदरा, 32.3 पर राजकोट, 32.2 डिग्री सेल्सियस पर अमरेली, 31.8 पर वेरावल और गिर और 31.6 डिग्री सेल्सियस पर सूरत थे.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Corona Update: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के छह नए मामले आए सामने, जानें अहमदाबाद का हाल