Gujarat Rain: गुजरात में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, अब तक 69 की मौत, सीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
Gujarat Rain: मंगलवार को नवसारी के हिदायत नगर में तकरीबन आठ से नौ फीट पानी भरा गया. बाढ़ के विकराल रूप को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया.
![Gujarat Rain: गुजरात में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, अब तक 69 की मौत, सीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा Gujarat Weather Update Today 13 July 2022 IMD Red Alert for Rain in Gujarat and CM Bhupendra Patel inspection of Flood Area Gujarat Rain: गुजरात में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, अब तक 69 की मौत, सीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/1cd93f703cc54f0a08754cadac1cdf9f1657678970_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Rain: गुजरात (Gujarat) में दिन ब दिन बाढ़ विकराल रूप लेती जा रही है. गांव हो या फिर शहर सबकुछ डूबा-डूबा नजर आ रहा है. राज्य में अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच सीएम भूपेंद्र भाई पटेल (CM Bhupendrabhai Patel) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. नवसारी (Navsari) में सैलाब सबसे ज्यादा तबाही मचा रहा है तो वहीं राजकोट (Rajkot) में भी बर्बादी देखने को मिल रही है.
वलसाड़ में रिहायशी इलाकों पानी भरा गया है. मरबी, तापी कच्छ हर तरफ तबाही की बारिश देखने को मिल रही है. राहत और बचाव के लिए NDRF की टीमें तैनात कर दी गई है. एनडीआरएफ के जवान सैलाब के इस संकट में किसी देवदूत से कम नहीं हैं. मंगलवार को नवसारी के हिदायत नगर में तकरीबन आठ से नौ फीट पानी भरा गया. बाढ़ के विकराल रूप को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया.
ये भी पढ़ें- Ahmedabad Dam Update: अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद कैसी है बांधों की स्थिति? आठ डैम के लिए हाई अलर्ट जारी
सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने नवसारी के अलावा वलसाड़ और डांग जिलों के हवाई सर्वेक्षण के बाद बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की. राहत शिविर में रह रहे लोगों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया. गुजरात अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है. राजकोट जिले में मंगलवार को कुछ ही घंटों में 196 मिमी बारिश दर्ज की गई. नर्मदा जिले के देदियापाडा में मंगलवार सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में 534 मिमी बारिश हुई, जबकि तिलकवाड़ा और सग्बरा तालुकों में क्रमश: 508 मिमी और 422 मिमी बारिश दर्ज की गई.
सूरत के उमर्पदा में 427 मिमी और वलसाड के करपाडा में 401 मिमी हुई. दक्षिण गुजरात के नर्मदा, सूरत, डांग, वलसाड के साथ-साथ तापी जिलों और राज्य के मध्य भाग के पंचमहल के अलावा छोटा उदयपुर में पिछले एक दिन में भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सौराष्ट्र क्षेत्र के वलसाड, नवसारी, सूरत, तापी, डांग, नर्मदा, छोटा उदयपुर जिलों के साथ-साथ कच्छ, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका और मोरबी में बुधवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Gujarat ATS: गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई, मुंद्रा बंदरगाह के पास 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e9b964a40daa7799c2deb61889c97c46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)