Gujarat Weather News: गुजरात में आफत की बारिश जारी है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. नदियां उफान पर हैं. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार के लिए फिर से बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है.


गुजरात तट पर मंडरा रहा खतरा
मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के पश्चिमी हिस्सों, पश्चिम-मध्य के अधिकांश भागों में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई हैं. इन हवाओं की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है. गुजरात तट से सटे पाकिस्तान तटों और उससे सटे उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर के तटों पर 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.


गुजरात से संबंधित घटनाओं में 28 लोगों की मौत
गुजरात में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. वडोदरा शहर में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. विश्वामित्री नदी का पानी अपने तटों को तोड़कर आवासीय इलाकों में घुस गया है. इमारतें, सड़कें और वाहन पानी में डूब गए हैं जिसकी वजह से सेना राहत कार्यों में जुटी हुई है.


17,800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. वहीं बाढ़ में फंसे करीब 1200 लोगों को बचाया गया है. गुजरात में बुधवार को भी लगातार चौथे दिन बारिश का कहर जारी रहा. सौराष्ट्र क्षेत्र के पोरबंदर, राजकोट, जामनगर और द्वारका में बुधवार को शाम 6 बजे से 12 घंटे की अवधि में 50 मिलीमीटर से 200 मिलीमीटर तक बारिश हुई. द्वारका जिले के भानवद तालुका में सबसे ज्यादा 185 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


यह भी पढ़ें:Gujarat: वलसाड में 2 साल की मासूम से रेप पर लोगों में गुस्सा, थाने को घेरकर किया प्रदर्शन, आरोपी ट्रेन से गिरफ्तार