Gujarat Weather Update: गुजरात में बढ़ती हुई गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. रोजाना तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. गुजरात में शुक्रवार को आसमान साफ रहने की वजह से गर्मी थोड़ी ज्यादा महसूस हो सकती है. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 41.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं गुजरात के गांधीनगर में तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है. सुरेंद्रनगर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, भावनगर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और राजकोट में 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले चार से पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है अधिकतम तापमान लगभग सामान्य के बराबर है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से 0.3 डिग्री अधिक रहा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दूसरी ओर शहर में लगातार हीटवेब के बाद चौथे दिन तापमान सामान्य रहा.
मौसम विभाग की मानें तो लू से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं चिलचिलाती धूप ज्यादा गर्मी बढ़ाएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते केवल गुजरात में ही नहीं बल्कि पूरे हर जगह गर्मी का प्रकोप को देखने को मिलेगा. और 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी होगी. राजधानी में जहां तापमान 44 डिग्री को पार करेगा. तो वहीं अन्य राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.