Gujarat Weather Update: गुजरात ने पिछले 24 घंटे में 24 जिलों में बारिश की खबर सामने आई है. गुजरात के लोगों को बारिश होने से काफी राहत मिली है. गुजरात के 24 जिलों के 133 तालुकों में बारिश हुई है. खेड़ा जिले के मेहमदाबाद तालुका में राज्य में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. यहां दो इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
कहां कितनी हुई बारिश
महिसागर के लूनावाड़ा में ढाई इंच बारिश
नदियाड, नेतरंग में ढाई इंच बारिश
महुधा, लखनी, बालासिनोर में डेढ़ इंच बारिश हुई
मोडासा, वालिया, आणंद में डेढ़ इंच बारिश
पाटन के जम्बूघोड़ा में डेढ़ इंच बारिश
अहवा, धनपुर, शेहरा में 1/4 इंच बारिश हुई
बीजापुर, उमरपाड़ा, गोधरा में एक-एक इंच बारिश हुई
कड़ी, ब्यड, डेसर, क्वांट में एक-एक इंच बारिश हुई
कपद्वंज, सरस्वती, मनसा में एक इंच बारिश हुई
देवगढ़ बैरिया, पेटलाड, बेचाराजी में एक-एक इंच बारिश हुई
मेहसाणा, गलतेश्वर में भी एक-एक इंच बारिश हुई
अहमदाबाद शहर में एक इंच बारिश हुई
सोनगढ़, कठलाल में आधा इंच बारिश हुई
हलोल, मोरवा हदफ, डोलवन, जोताना में आधा इंच बारिश हुई
वघई, प्रांतिज, गरुड़ेश्वर, व्यारा में सवा इंच बारिश हुई
विजयनगर, तलोद, सिनोर में सवा इंच बारिश हुई
वडोदरा, इदर, धनसूरा में आधा इंच बारिश
नांदोद, संतरामपुर, वाघोड़िया में आधा इंच बारिश हुई
देहगाम, सुबीर, चसमा में आधा इंच बारिश हुई
वडगाम, दांतीवाड़ा, धनेरा में आधा इंच बारिश हुई
मालपुर, थसरा, खेड़ा, अंकलो में आधा इंच बारिश हुई
राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं तो कहीं बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. दिल्ली में 4 जून से बारिश शुरू हो गई थी, जिससे दिन भर मौसम सुहावना बना रहा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस सप्ताह कई राज्यों में बारिश की संभावना है, जबकि बिहार, झारखंड के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा कि इस बार मानसून आने में कुछ देरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Gujarat: अच्छे कपड़े और चश्मा पहनने पर कर दी मां-बेटे की पिटाई, सात के खिलाफ FIR दर्ज