Gujarat Weather Update Today: राज्य में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सामने आया है. प्रदेश में लोग कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं. ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखकर लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में लोगों को ठंड से सामान्य राहत मिल सकती है. न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा और ठंड में कमी आएगी.
कैसा रहा अहमदाबाद का तापमान?
अहमदाबाद का तापमान 9.7 डिग्री रहा. ऐसे में निकट भविष्य में लोगों को ठंड से सामान्य राहत मिलेगी. आने वाले समय में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. कच्छ में आज एक दिन शीतलहर का असर रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान बढ़ने से ठंड से सामान्य राहत मिल सकती है. नलिया में तापमान 2.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि प्रदेश के 11 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. जिसमें दिसा में 7.8 डिग्री, नर्मदा में 8 डिग्री, पंचमहल में 8.1 डिग्री, जामनगर में 8.2 डिग्री, भुज में 8.7 डिग्री, पाटन में 8.1 डिग्री, पोरबंदर में 8.6 डिग्री, राजकोट में 9.4 डिग्री, गांधीनगर में 8.8 डिग्री, 9.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
प्रदेश में हवा की दिशा में लगातार बदलाव से तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है. हालांकि जनवरी के महीने में शीत लहर की आवृत्ति बढ़ रही है. नलिया के लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है. कच्छ में आज एक दिन शीतलहर का असर रहेगा. वहीं, माउंट आबू में आज ठंड से आंशिक राहत मिली. आबू में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. माउंट आबू में आज तापमान माइनस 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सुबह से चल रही सर्द हवाओं से ठंडक महसूस हो रही थी. दो दिन से यहां पारा माइनस 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.
ये भी पढ़ें: Gujarat Politics: गुजरात चुनाव में हार पर मंथन जारी, दो हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा कांग्रेस का पैनल