Gujarat Weather Update: गुजरात में हीट वेव और बढ़ती गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है और जैसे-जैसे मार्च का महीना गुज़र रहा है लोगों के पसीने छूट रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज गर्मी की हालत जैसे के तैसे ही बनी रहेगी. गुजरात में आज शनिवार को को कई इलाकों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की सम्भावना है


इन इलाकों में यह रहेगा हाल


राजकोट में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की उम्मीद है. साथ ही सुरेंद्रनगर और अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा सकता है. सूरत में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की सम्भावना है. शुक्रवार को भी राज्य में गर्मी की स्थिति ऐसी ही बनी रही और राज्य भर में पारा 41-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 


Gujarat Medical Admissions: गुजरात में UG, PG मेडिकल एडमिशन अप्रैल के अंत तक चलेंगे, इतनी सीट्स हैं खाली


अगले तीन दिनों येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 40 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट' जारी किया गया है. अगले तीन दिनों के दौरान तापमान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री बढ़ने की संभावना है. जबकि सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है, अहमदाबाद रविवार को लू की स्थिति का अनुभव करेगा,


Gujarat News: गुजरात में एक साल में होम लोन वितरण 65 % बढ़ा: एसएलबीसी