Gujarat Weather News: गुजरात में मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण गुजरात में मानसून रुक गया है. जिसके कारण छिटपुट बारिश हो रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने 22 जून के बाद अच्छी बारिश की संभावना जताई है. 


गुजरात में बारिश के पूर्वानुमान पर मौसम विभाग के निदेशक, वैज्ञानिक डी, रामाश्रय यादव ने कहा, "आज नवसारी, सूरत, वलसाड, गिर-सोमनाथ, अमरेली, दमन और दादर और नगर हवेली में भारी बारिश की संभावना है."






मौसम विभाग ने आगे कहा, "कल, दक्षिण गुजरात के सभी जिलों और अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल और दाहोद जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों के लिए गांधीनगर और अहमदाबाद में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है."


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जून से राज्य में सार्वभौमिक बारिश हो सकती है. बता दें कि अरब सागर में इस समय सौराष्ट्र की ओर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके चलते सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जून से 29 जून तक राज्य के हर जिले में मानसून पहुंचने के बाद 20 से 30 जून तक सार्वभौमिक वर्षा की उम्मीद है.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस साल अच्छे मानसून की संभावना थी, लेकिन आधा जून बीत जाने के बावजूद अभी तक राज्य के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय नहीं हुआ है. अहमदाबाद और गांधीनगर में अभी भी हल्की बारिश हो रही है जबकि दक्षिण और मध्य गुजरात में मेघराजा आ गया है.


ये भी पढ़ें: OBC Reservation: ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके के आंदोलन पर मनोज जरांगे का बड़ा बयान, लगाए ये गंभीर आरोप