Gujarat Weekly Weather and Pollution Report: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात (Gujarat) में इस हफ्ते बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आज से 10 मार्च तक गुजरात में बारिश रुक-रुककर बारिश होगी. इस दौरान गरज के साथ-साथ बिजली भी चकम सकती है. 11 मार्च से मौसम के साफ रहने का अनुमान है और फिर तेज धूप निकलेगी. यही कारण है के सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच जाने की संभावना है और गर्मी का प्रकोप भी बढ़ जाएगा. दूसरी तरफ गुजरात के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में है और इस हफ्ते भी इसी के आस-पास रहने की उम्मीद है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह गुजरात के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


गांधीनगर


गांधीनगर में आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 दर्ज किया गया है.



अहमदाबाद


अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 63 दर्ज किया गया है.


सूरत


सूरत में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी. सिर्फ 9 मार्च को बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 187 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.



वड़ोदरा


वड़ोदरा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम सूरत जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 है.


भुज


भुज में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आसमान साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 76 है.


ये भी पढ़ें-


Surat Diamond Industry: सूरत में हीरे की चमक को कम कर सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध, जानिए क्या है संभावना?


Gujarat Schools Reopen: ऑनलाइन से ऑफलाइन होने में बच्चों में आए कितने बदलाव, जानिए- क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?