Gujarat Weather Today: गुजरात  में मार्च का महीना अपने साथ गर्मी की बौछारें लेकर आया है. महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है तेज़ धूप के साथ पसीने भी छूट रहें हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने के साथ तेज़ धूप से झुलसना पड़ेगा साथ ही न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की सम्भावना है.


37 डिग्री तापमान के साथ छूटेंगें पसीने


मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आगे-आगे तापमान और अधिक बढ़ने वाला है और आज दिन में 37 डिग्री रहने के साथ ही मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने से पसीने छूटेंगे, आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है.


Gujarat: 35 साल से फरार हत्या के दोषी को गुजरात एटीएस ने ढूंढ निकाला, ऐसे दिया सालों तक चकमा


मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार गर्मी के सीजन में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. वहीं मार्च से मई महीने के दौरान हीट वेव यानी गर्मी की लहर चलेगी. दूसरी तरफ गुजरात में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो ज्यादातर शहरों में संतोषजनक से लेकर मध्यम श्रेणी में देखने को मिल रहा है. 


8 से 9 मार्च पानी की छींटे पड़ने की संभावना


फरवरी का महीने में तो गुजरात में बारिश के पानी की एक बूँद भी नहीं देखने को मिली लेकिन इस महीने के दौरान छिटपुट बेमौसम बारिश देखने को मिल सकती है. मार्च के महीने में गुजरात वैसे तो शुष्क रहता है लेकिन आने वाले दिनों में राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 8 से 9 मार्च के बीच,  पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.


Mehsana News: गुजरात में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में खाना खाने के बाद 1200 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में इलाज जारी