Gujarat News: खाने का जायका बढ़ाने वाला टमाटर (Tomato) जो बाजारों में कुछ दिन पहले तक 20 से 25 रुपये में बिक रहा था. उसकी कीमत में अचानक से उछाल आया है. देशभर के सब्जी मार्केट (Vegetable Market) में यह 100 रुपये के आसपास बिक रहा है. वहीं, गुजरात (Gujarat) की बात करें तो यहां भी मंडियों में टमाटर के दाम में तीन से चार गुना की वृद्धि हो गई है. फसल विक्रेताओं का कहना है कि भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है जिससे अब माल मंडियों में कम आ रहे हैं.


मंडियों में टमाटर की आपूर्ति कम हो रही है लेकिन ग्राहकों की तरफ से मांग में कमी नहीं आई है जिससे स्वाभाविक रूप से इसकी कीमत बढ़ गई है. गुजरात के वडोदरा मंडी की बात करें तो यहां टमाटर 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. एक टमाटर विक्रेता ने बताया, 'बारिश की वजह से महाराष्ट्र में माल का बहुत नुकसान हुआ है, जिसके चलते माल कम आ रहा है और दाम बढ़ गए हैं. पहले यह 20-25 रुपए किलो था, लेकिन अब यह 80-100 रुपए किलो हो गया है. दाम बढ़ने की वजह से ग्राहक भी कम आ रहे हैं.'


देश के प्रमुख शहरों में यह है टमाटर की कीमत
फसल विक्रेताओं पर बारिश से हुए नुकसान की दोहरी मार पड़ रही है. फसल विक्रेताओं को ऊंची कीमत पर टमाटर खरीदनी पड़ रही है लेकिन बाजार में ग्राहक इस कीमत पर टमाटर खरीदने से कतरा रहे हैं. मुंबई, लखनऊ, देश की राजधानी दिल्ली हर जगह टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं.  मुंबई के भायखला सब्जी मार्केट में पिछले हफ्ते तक टमाटर 30 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा था लेकिन अब यहां टमाटर 80-90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, लखनऊ में तो टमाटर 120 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. यहां कीमत में छह गुना उछाल आया है.दिल्ली में रिटेल में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो है जबकि सफल स्टोर पर टमाटर की कीमत 70-80 के बीच है.


ये भी पढ़ें- Gujarat: IAS का दावा- छोटा उदयपुर में स्कूलों के छात्र शब्द तक नहीं पढ़ पाते, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट