Gujarat News: गुजरात विधानसभा में युवा संसद का आयोजन किया जाएगा. दो जुलाई को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र निर्धारित किया गया है, जिसमें 11वीं और 12वीं कक्षा के 182 छात्रों को युवा संसद के रूप में चुना जाएगा. यह छात्र राज्य के विभिन्न स्कूलों से चुने जाएंगें.
युवा संसद विधेयक पर चर्चा करेंगे
यह आयोजन राजधानी गांधीनगर में स्थित राज्य के विधानसभा में होगा. इसमें छात्र सीएम, विपक्ष के नेता, सत्तादल और विपक्षी दल के विधानसभा के सदस्यों के रूप में काम करेंगे. इस आयोजन के लिये चुने वाले छात्र विधानसभा के अंदर एक विधेयक पर चर्चा भी करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात विधानसभा में विशेष सत्र का आयोजन पहली बार हो रहा है. इस सत्र के दौरान 182 छात्र विधायक कहे जाएंगें, जिसमें एक मुख्यमंत्री भी होगा और एक छात्र नेता प्रतिपक्ष के रूप में सदन में शामिल होगा. एक छात्र अध्यक्ष और बाकी 179 छात्र विधायक के तौर पर सदन में मौजूद रहेंगे.
युवा संसद का चुनाव ऐसे किया जएगा
इस आयोजन के तहत विधानसभा में आयोजित युवा संसद का उद्देश्य युवा पीढ़ी को राजनीति, लोकतंत्र और शासन से परिचित कराना है. विधानसभा अध्यक्ष नीमा आचार्य ने सत्र के लिये मंजूरी दे दी है. युवा ससद के लिये छात्रों का चयन उनके भाषा ज्ञान और प्रबंधन कौशल के आधार पर किया जाएगा. छात्रों का चयन करने के लिये स्कूल ग्रुप डिसकसन और व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन करेगी. इसमें भाग लेने वाला स्कूल अपने स्कूल से अधिकतम पांच छात्रों को ही भेजेगा.
ये भी पढ़ेंः-
PM Modi Gujrat Visit: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी बोले- 'देश के विकास में राज्य का है अहम योगदान'