GUJCET Exam 2022: एग्जाम में फोन के साथ पकड़े जाने पर एक 17 साल के छात्र के खिलाफ केस दर्ज
GUJCET Exam 2022: सैटेलाइट के आरएच कपाड़िया स्कूल में सोमवार को GUJCET परीक्षा देते समय मोबाइल फोन के साथ पकड़े जाने के बाद एक 17 साल के छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
![GUJCET Exam 2022: एग्जाम में फोन के साथ पकड़े जाने पर एक 17 साल के छात्र के खिलाफ केस दर्ज GUJCET Exam 2022 Teen Caught With Mobile Phone In GUJCET Exam GUJCET Exam 2022: एग्जाम में फोन के साथ पकड़े जाने पर एक 17 साल के छात्र के खिलाफ केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/24a3342d3331702d378e504b1533a938_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GUJCET Exam 2022: सैटेलाइट के आरएच कपाड़िया स्कूल में सोमवार को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा (GUJCET) परीक्षा देते समय मोबाइल फोन के साथ पकड़े जाने के बाद एक 17 साल के छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उस पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने कहा कि सुपरवाइजर को सैटेलाइट में आरएच कपाड़िया स्कूल में GUJCET परीक्षा देने वाले छात्र के बारे में कुछ गड़बड़ी लगी. तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ.
SOP के अनुसार पुलिस को सूचित करना अनिवार्य
GUJCET की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, परीक्षा हॉल में किसी छात्र के मोबाइल फोन के साथ पकड़े जाने पर पुलिस को सूचित करना और प्राथमिकी दर्ज करना अनिवार्य है. हालांकि पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके कि मोबाइल का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया था. इससे पहले गांधीनगर पुलिस ने एलआरडी भर्ती परीक्षा दे रहे एक उम्मीदवार के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लैस एक फेस मास्क जब्त किया था. डिवाइस में एक सायरन कार्ड और एक माइक्रोफोन था. घटना सेक्टर-7 स्थित पीके चौधरी विमेंस आर्ट्स कॉलेज की है.
जब डिजिटल मास्क से चीटिंग करता पकड़ा गया उम्मीदवार
उम्मीदवार शिवराजसिंह गोहिल अपने दोस्त संजय ढोलिया से बात करने के लिए एक शॉपिंग पोर्टल से खरीदे गए मास्क का उपयोग करते हुए पकड़ा गया था. सेक्टर -7 पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, ऑब्जर्वर चेतना जोशी ने परीक्षा के दौरान गोहिल को बड़बड़ाते हुए पाया. जब वह उसके करीब गई, तो उसने पाया कि उसने एक वायर्ड मास्क पहना हुआ था, जोशी ने उससे तुरंत मास्क ले लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोहिल ने डिजिटल मास्क खरीदा था.
Gujarat News: PM मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल को लिखा लेटर, की उनके कामों की सराहना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)