Gujrat News: गुजरात में कुएं से दो बच्चों के शव बरामद, मां अभी भी लापता, पुलिस जांच में जुटी
गुजरात के जामनगर जिले में दो बच्चों के शव एक कुएं से बरामद किया गया है. उनकी मां अभी भी लापता है. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.
Gujrat News: गुजरात के जामनगर जिले में दो बच्चों के शव एक कुएं से बरामद किए गए, जबकि उनकी मां अभी भी लापता है. शुक्रवार को पांच वर्षीय देवराज और तीन महीने की रिया के शव बरामद किए गए. कलावड़ ग्रामीण पुलिस उप निरीक्षक एस वी पटेल ने बताया कि दाहोद निवासी बड़िया पलाश और उसका परिवार नितेश डांगरिया के एक खेत में रहता था जहां वह मजदूरी करता है. गुरुवार की शाम बड़िया जब घर लौटा तो पत्नी और दो बच्चे नहीं मिले जिसके बाद उनकी तलाश शुरु की गई.
पुलिस को सूचना दी गई और तलाशी अभियान तेजी से चलाया गया. बच्चों के शव बरामद होने पर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस बडिया पलाश की पत्नी की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि अगर महिला ने आत्महत्या नहीं की है तो उसने अपने बच्चों को कुएं में फेंका होगा, जांच जारी है.
पहले भी आई थी जामनगर से विचलित कर देने वाली खबर
इससे पहले जामनगर में एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आई थी. जहां एक छोटी-सी बात को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति के गर्भवती महिला के पेट में कई बार-बार लात मारी थी. इसके कारण 20 वर्षीय महिला ने अपने तीन महीने का भ्रूण खो दिया था. महिला का नाम अफसाना यादव था. महिला अफसाना यादव बेंगलुरु से बुरहानी पार्क में रहने वाली अपनी बहन शिरीन से मिलने आई थी. वो अपनी बहन शिरीन की किराना दुकान पर बैठी थी तो आरोपी भूरो कसाई का छोटा बेटा बिस्कुट का पैकेट लेकर बिना पैसे दिए भाग गया था.
फसाना, शिरीन और उसका पति हुसैन, बिस्कुट के पैसे लेने और लड़के को उसकी गलती के बारे में समझाने के लिए उसी सोसायटी में भुरो के घर गए थे. हालांकि, जब उन्होंने पैसे मांगे तो कसाई गुस्से में आ गया और अफसाना को बार-बार लात मारना शुरू कर दिया था. आरोपी ने उसके साले को भी लकड़ी के बल्ले से पीटा था . इसके बाद अफसाना को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन गर्भ में ही भ्रूण की मौत हो चुकी थी. भूरो पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.