Rajkot News: गुजरात (Gujrat) के राजकोट (Rajkot) के गोंडल के दरबारगढ़ में ये दर्दनाक हादसा सामने आया. जहां सांड ने महज कुछ ही सेकंड में बुजुर्ग को हवा में उछालकर पटक दिया. दरअसल, सांड गली में जा रहा था तभी पीछे से आ रहे बुजुर्ग ने सांड को सोसायटी से बाहर निकालने की कोशिश की. जब सांड बाहर नहीं गया तो उन्होंने सांड की तरफ डंडा उठाया. जिससे सांड अचानक भड़क गया और बुजुर्ग पर जोरदार हमला कर दिया. वहीं ये पूरी घटना सोसायटी के पास मौजूद एक घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
अस्पताल में मौत
वहीं सांड के हमले करेन के बाद बुजुर्ग को आसपास मौजूद लोग पास के अस्पताल में लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गोपालभाई मेघजीभाई आरदेशणा के रूप में हुई है. जिनकी उम्र 92 साल की बताई जा रही है. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोसायटी के पास घऱ के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Gujarat Election: गुजरात में आज कांग्रेस का महंगाई पर हल्लाबोल, बंद का किया आह्वान
तीन लोग पहले भी हुए जख्मी
बता दें कि ये कोई पहली ऐसी घटना नहीं है जब गुजरात में सांड के हमले से किसी की जान आफत में आ गई हो. यहां पर हर दिन सांड के हमले की खबरें समाने आती रहती हैं. इससे पहले भी इसी क्षेत्र में सांड ने एक महिला समेत तीन लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया था.
नितिन पटेल हुए थे जख्मी
उत्तर गुजरात के कड़ी में भी पूर्व उप मुख्यमंत्री पर सांड ने हमला कर जख्मी कर दिया था. वो तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे. इतना ही नहीं घटना के एक ही दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के काफिले में गाय घुस गई थी. हालांकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने से बच गई.