Gujrat News: गुजरातियों को हर तरह का मीठा खाने में पंसद है, मोहनथाल से लेकर खीर और जलेबी हर चीज को बड़े ही चाव से खाते है गुजराती. यहां की मसूर दाल में चीनी या गुड़ मिलाकर बनाने के कारण हर जगह यह "गुजराती दाल" के नाम से जाना जाता है. यहां के लोगों को अत्यधिक मीठा खाना भारी पड़ रह रहा है क्योंकि हाल ही में आई नेशनल हेल्थ फैमिली सर्वे (NFHS)की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में डायबिटीक रोगियों की संख्या दुगनी हो गई है. दरअसल यह सर्वे 2019-2021के बीच में किया गया था. 


इस रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं में हाई और हाई रैंडम ब्लड ग्लूकोज RBG (141 मिलीग्राम) महिलाओं में  14.8% और पुरुषों में 16.1% के बीच में था. इस डेटा के अनुसार, डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं की संख्या लगभग तीन गुना हो गई है और डायबिटीज से पीड़ित पुरुषों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है. इस सर्वे के अनुसार गुजरात महिलाओं में चौथे स्थान पर और पुरुषों में पांचवे स्थान पर है हाई RBG में पूरे देश में इसमें 12.4% महिलाओं में और 14.4% पुरुषों में है. अहमदाबाद के विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से शहर में डायबिटीक रोगियों की संख्या बढ़ी है. 


पिछली बार से ऊपर बढ़ा है ग्राफ


इस रिपोर्ट से यह भी संकेट मिलते हैं कि गुजरातियों में बढ़ते उच्च रक्तचाप से बहुत अधिक संख्या में वहां के लोग परेशान है. सर्वे में महिलाओं में लगभग 20.5% और पुरुषों में 20.3% लोगों नें उच्च रक्तचाप की सूचना दी है. पिछली बार महिलाओं में 11.4% और पुरुषों में 14.3% तक का आंकड़ा आया था. जबकि मोटापे को लेकर इनका आंकड़ा एक पायदान नीचे चला गया है. 


 


यह भी पढ़ें.


IAS Pooja Singhal:कम उम्र में ऑफीसर की नौकरी के बाद तलाक देकर दूसरी शादी, जानें पूजा सिंघल की पूरी कहानी


IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत