Gujrat School Reopening:  गुजरात (Gujarat) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले कम होने के साथ ही सभी स्कूलों और कॉलेजों (Gujarat Schools & Colleges) को आज से पूरी तरह ऑफलाइन (Offline) कर दिया गया है. गौरतलब है कि आज से गुजरात के स्कूल में सिर्फ ऑफलाइन फॉर्मेट ( शिक्षकों और छात्रों की शारीरिक उपस्थिति के साथ) में ही पढ़ाई होगी यानी ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा.


कोरोना के मामले कम होने के बाद खोले गए स्कूल


बता दें कि गुजरात में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद यहां कोविड पाबंदियों (Covid Restrictions) में ढील दी गई है और इसी के मद्देनजर स्कूल और कॉलेजों को फिर से फिजिकल मोड में खोला गया है. यही नहीं यहां  8 में से 6 शहरों से कोविड कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है.


स्कूल खोलने के संबंध में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने किया था ट्विट


गौरतलब है कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता जीतू वघानी ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा था कि, “ सरकार ने गुजरात शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सभी स्कूलों और कॉलेजों को पूरी तरह से ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए खोलने का फैसला लिया है. ये फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता वाली मीटिंग में लिया गया है.” यही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि ये फैसला 21 फरवरी से लागू होगा ताकि स्कूल और कॉलेजों को ऑफलाइन क्लासेस के लिए तैयार होने का पर्याप्त समय मिल सके. बता दें कि कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए ही ऑफलाइन क्लासेस शुरू होंगी.


प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र पहले ही खोल दिए गए हैं


बता दें कि प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र पहले ही खोल दिए गए हैं. इस संबंध में सरकार ने घोषणा की थी कि प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को फिजिकल क्लासेस के लिए फिर से खोल दिया गया है. इसके पहले यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की क्लासेस चल रही थी.


ये भी पढ़ें


Gujarat Inspiring Story: आनंद कॉलेज का 'ड्रॉपआउट' US में बना सफल होटल प्रेन्योर, जानिए सक्सेस की पूरी कहानी


Gujarat Paper Leak: गुजरात में 10वीं की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक, पुलिस ने जांच शुरू की