Gujarat Practical Exams: गुजरात बोर्ड एग्जाम जल्द ही शुरू होने वाले हैं जिसके लिए दो मार्च से शुरू होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं में कक्षा 12वीं के करीब 1.10 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही इसके लिए गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसएचएसबी)  ने परीक्षा के लिए हॉल टिकट भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है


जीएसएचएसबी लिंक पर जाकर कर सकेंगे डाउनलोड


गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक स्कूल में रजिस्टर्ड सेलफोन नंबर और स्कूल इंडेक्स नंबर दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको जीएसएचएसबी के लिंक पर जाना होगा और वहां जाकर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. जीएसएचएसबी के अनुसार सैद्धांतिक परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह से शरू होने वाली हैं जो कि इंदौर में आयोजित की जाएगी. साथ ही यह परीक्षा कलम और कागज प्रारूप पर बेस्ड होगी. साथ ही जीएसएचएसईबी ने कहा कि स्कूल को प्रवेश पत्र पर मुहर और हस्ताक्षर करना होगा.


Gujarat: गुजरात में बुर्का पहन कर आने वाली छात्राओं के समूह का विरोध करने पर विहिप नेताओं को हिरासत में लिया


इस साल बोर्ड एग्जाम पर कोरोना का भारी असर


आपको बता दें कि इस साल कोरोना का भारी असर बोर्ड एग्जाम में देखने को मिला है. दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए, 2021 में दर्ज किए गए 14.03 लाख छात्रों की तुलना में 2022 में 9.72 लाख छात्रों ने परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया है. 2020 में जब महामारी की शुरुआत हुई तो इसके बावजूद बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी, तब 11.5 लाख छात्रों ने परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया था. इसी तरह, बारहवीं कक्षा के सामान्य वर्ग में, 2021 में दर्ज किए गए 5.42 लाख छात्रों के मुकाबले इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 4.26 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है. बारहवीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में, 2021 में दर्ज किए गए 1.4 लाख छात्रों के मुकाबले इस बार 33,000 कम छात्रों ने पंजीकरण कराया है.


Surat: अंकलेश्वर में जश्न मनाने के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज