Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आप सभी को और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर आज मोरबी में हनुमान जी की इस भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है. देश और दुनिया भर के हनुमान भक्तों और रामभक्तों के लिए बहुत सुखदायी है, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई


'मूर्ति परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित'


पीएमओ के बयान में कहा गया है, गुजरात की मूर्ति मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित की गई है. इस श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में उत्तर में शिमला में स्थापित की गई थी. साथ ही दक्षिण में रामेश्वरम की प्रतिमा पर भी काम शुरू कर दिया गया है.  हनुमान जयंती का त्योहार भगवान हनुमान की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व शनिवार को मनाया जा रहा है.


Gujarat News: AAP का स्कूलों को लेकर BJP पर बड़ा वार, कहा- CM और शिक्षा मंत्री PM को दे रहे धोखा


हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों के दर्शन करने के कई दृश्य सामने आए हैं.पिछले साल, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के शमशाबाद में 11 वीं शताब्दी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट लंबी 'समानता की मूर्ति' का उद्घाटन किया.


भुज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अस्पताल का निर्माण श्री कच्छी लेवा पटेल समाज, भुज द्वारा किया गया है. पीएम मोदी के अनुसार, यह कच्छ का पहला धर्मार्थ सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसमें 200 बिस्तरों की सुविधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भुज में अस्पताल लोगों को सस्ती कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगा. 


Gujarat News: PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भुज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया