Gujarat News: गुजरात में दो साल में 4,058 करोड़ के मादक पदार्थ हुए जब्त, मंत्री हर्ष सांघवी ने सदन में दी ये जानकारी
Harsh Sanghavi In Gujarat Assembly: राज्य में शराब की बिक्री और पीने पर पाबंदी है. ये आंकड़े राज्य के कुल 33 में से 25 जिलों के हैं.
![Gujarat News: गुजरात में दो साल में 4,058 करोड़ के मादक पदार्थ हुए जब्त, मंत्री हर्ष सांघवी ने सदन में दी ये जानकारी Harsh Sanghavi in gujarat assembly crores of drugs and liquor seized in last 2 years Gujarat News: गुजरात में दो साल में 4,058 करोड़ के मादक पदार्थ हुए जब्त, मंत्री हर्ष सांघवी ने सदन में दी ये जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/07f28209efb320aa688716f0d94f5cc41678539113234561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Government: गुजरात की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य में 31 दिसंबर 2022 तक पिछले दो साल में 4 हजार 58 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 211.86 करोड़ रुपये की शराब जब्त की. सरकार ने विधानसभा में शनिवार को बताया कि राज्य में इस अवधि के दौरान शराब और मादक पदार्थ से जुड़े मामलों के लिए तीन लाख से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. राज्य में शराब की बिक्री और शराब पीने पर पाबंदी है. राज्य सरकार ने बताया कि पिछले दो साल में वडोदरा में सबसे अधिक 1,620 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और शराब बरामद की गई.
4 हजार करोड़ से ज्यादा के शराब जब्त हुए
गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने तारांकित प्रश्न के जवाब में सदन में कहा कि राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 31 दिसंबर 2022 तक दो साल में 4,058.01 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 211.86 करोड़ रुपये की शराब जब्त की. ये आंकड़ें राज्य के कुल 33 में से 25 जिलों के हैं. भारत निर्मित विदेशी शराब के मामले में अहमदाबाद जिला सबसे ऊपर रहा. जिले में दो साल में 28.23 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई. मंत्री ने सदन में बताया कि पिछले दो साल में मादक पदार्थ और शराब जब्त करने के संबंध में कुल 3 लाख 39 हजार 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2,987 लोग इन मामलों में वांछित हैं.
बता दें कि बीते दिनों गुजरात में शराब तस्करी के आरोप में गुजरात पुलिस के दो कांस्टेबल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में दो मुख्य आरोपी कांस्टेबल रोहित सिंह चौहान और विजय परमार दोनों अरावली पुलिस मुख्यालय में कार्यरत थे. आईएमएफएल शराब की बोतलों को आरोपी गांधीनगर में देशी शराब बनाने वालों को देने जा रहे थे. इस मामले को लेकर बताया गया था कि रोहित सिंह और विजय राजस्थान से शराब की तस्करी कर विजय के खेत में रखते थे. जब भी शराब तस्करों द्वारा मांग की जाती थी, वे यहां से आपूर्ति करते थे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)