Heeraben Modi Health: अब कैसी है पीएम मोदी की मां की तबियत, अस्पताल की तरफ से ये ताजा अपडेट आया सामने
Heeraben Modi Health News: पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबियत खराब होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. आज उनके स्वास्थ्य को लेकर ये ताजा अपडेट सामने आया है.
PM Modi Mother Health: यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय मां हीराबा की हालत बेहतर है और एक या दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. उन्होंने कहा, “हीराबा का स्वास्थ्य अच्छा है. उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है. ओरल डाइट कल रात से शुरू हुई थी.
पीएम मोदी ने अपनी मां से की मुलाकात
इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपनी मां हीराबा से मिलने दिल्ली से अहमदाबाद आये थे. उन्होंने अस्पताल में उनसे मुलाकात की और एक घंटे से अधिक समय तक उनके साथ रहे. हीराबा गांधीनगर के पास रायसन गांव में पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं. प्रधान मंत्री नियमित रूप से रायसन जाते हैं और अपनी अधिकांश गुजरात यात्राओं के दौरान उसके साथ समय बिताते हैं.
हीराबेन से मिले सीएम भूपेंद्र पटेल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गुरुवार सुबह उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल गए थे. सीएम पटेल ने बुधवार को भी अस्पताल का दौरा किया था. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हीराबेन (100) को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत स्थिर है. बीमार मां से मिलने पीएम मोदी दोपहर में अस्पताल पहुंचे थे. अहमदाबाद पहुंचने के बाद, वह अस्पताल गए और वहां एक घंटे से अधिक समय तक रहे. अस्पताल से बाहर निकलते समय पीएम मोदी ने भीड़ और इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों के सामने 'नमस्ते' मुद्रा में हाथ जोड़े. अस्पताल में पीएम मोदी ने अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से भी बात की.
ये भी पढ़ें: Tapi News: गुजरात के तापी में सिंचाई कर रहे किसान को लगा करंट, बचाने आई पत्नी और बेटे समेत तीनों की मौत