National Hindi Day: हिंदी दिवस या राष्ट्रीय हिंदी दिवस देशभर में 14 सितंबर को मनाया जाता है. हिंदी दिवस के मौके पर अमित शाह गुजरात के दौरे पर आए हुए हैं. सूरत में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित दूसरे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को अमित शाह ने आज संबोधित किया है.
हिंदी दिवस समारोह में शामिल हुए अमित शाह
सूरत में हिंदी दिवस समारोह-2022 और द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी को कोट करते हुए कहा कि, "महात्मा गांधी ने कहा था कि राजभाषा हिंदी के बिना ये राष्ट्र गूंगा है हिंदी ही इस राष्ट्र को बोलता कर सकती है." हमारी राजभाषा और हमारी स्थानीय भाषाएं विश्व की सबसे समृद्ध भाषाओं में से एक है. जब तक हम इस बात का संकल्प नहीं करते कि इस देश का शासन, प्रशासन, इस देश का ज्ञान और अनुसंधान हमारी भाषाओं में होगा, राजभाषाओं में होगा. तब तक हम इस देश की क्षमताओं का उपयोग नहीं कर सकतें.
अभिभावकों से की ये अपील
स्वभाषा में पढ़ने वाला बच्चा बहुत सरलता से राजभाषा हिंदी को भी सीख सकता है. और जब वह स्वभाषा व राजभाषा हिंदी में अपने विचारों की अभिव्यक्ति करता है तो पूरा देश भी उसके विचारों को सरलता से समझाता है. मैं सभी अभिभावकों से आग्रह करना चाहता हूँ कि घर की दैनिक बातचीत में स्वभाषा का अधिकतम प्रयोग करें. बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें अपनी-अपनी स्वभाषा जरुर सिखाएं क्योंकि स्वभाषा से ही बच्चा देश के इतिहास व संस्कृति को जानकर देश की जड़ों से जुड़ सकता है. भाषा सिर्फ विचारों की अभिव्यक्ति है, भाषा व्यक्ति की क्षमता का परिचायक नहीं हो सकती.
युवाओं से की ये अपील
इसलिए मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूँ कि स्वभाषा को लेकर विदेशी शासन द्वारा उत्पन्न की गई हीन भावना को दूर कर अपनी स्वभाषा व राजभाषा को स्वीकार कर उन्हें समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के माध्यम से देश में स्वभाषा में शिक्षा का बीज बोया है. और जब देश आजादी की शताब्दी मनाएगा तब यह बीज वटवृक्ष बनकर देश की सभी भाषाओं को पल्लवित कर भारत को भाषा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा.
हिंदी दिवस की दी शुभकामनाएं
अमित शाह ने आज 14 सितंबर को मनाये जाने वाले हिंदी दिवस के मौके ओर सभी देशवासियों और दुनिया के सभी हिंदी प्रेमियों को इसकी शुभकामनाएं दी है. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि, हम सबके लिए संविधान सभा के निर्णय को सिर्फ याद करने का दिन नहीं है. 75 साल से 100 साल ये जो अमृत काल है, ये संकल्प लेने का और संकल्प सिद्धि करने का समय है.
अमित शाह ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
अमित शाह ने ट्वीट कर देश के तमाम लोगों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'राजभाषा हिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है. हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की सखी है. मोदी सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के समानांतर विकास हेतु प्रतिबद्ध है. हिंदी के संरक्षण व संवर्धन में योगदान देने वाले महानुभावों को नमन करता हूँ. सभी को 'हिंदी दिवस' की शुभकामनाएं.'
ये भी पढ़ें: