HMPV Virus in Gujarat: गुजरात में आठ साल का बच्चा HMPV से संक्रमित पाया गया है. बच्चा साबरकांठा जिले का है. इससे पहले गुरुवार को एक 80 साल के बुजुर्ग का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था. इस तरह राज्य में अब तक कुल तीन HMPV केस सामने आए हैं.
बुधवार (08 जनवरी) को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में एक 8 साल के बच्चें में संक्रमण का संदिग्ध मामला सामने आया था. हिम्मतनगर के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में बच्चे को भर्ती कराया गया था. बाद में ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया और ये पॉजिटिव आया. बच्चे को अभी भी आईसीयू में ही रखा गया है.
पहले प्राइवेट लैबोरेट्री में हुई थी जांच
एक अधिकारी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतिज तालुका के खेतिहर मजदूरों के परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस लड़के को एक प्राइवेट लैबोरेट्री द्वारा किए गए जांच में एचएमपीवी के लिए सकारात्मक पाया गया था, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि के लिए उसके ब्लड के नमूने एक सरकारी लैबोरेट्री में भेज दिया था.
गुजरात में 6 जनवरी को आया था HMPV का पहला मामला
गुरुवार को 80 साल के बुजुर्ग का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि बुजुर्ग मरीज का विदेश यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है. बताया गया कि तबीयत खराब होने के बाद मरीज को अहमदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बुजुर्ग मरीज को अस्थमा की भी शिकायत थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में एचएमपीवी (HMPV) का पहला मामला 6 जनवरी को सामने आया था.
चीन में तेजी से फैल रहा एचएमपीवी अब भारत के कई हिस्सों में पैर पसार रहा है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहली बार पहचान साल 2001 में की गई थी और यह इतने वर्षों से दुनिया में मौजूद है. इसमें सामान्य सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसे लक्षण पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
Ahmedabad: रूम में बंदकर नहीं देती थी खाना, पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की खुदकुशी