Holi 2022: कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद पंजाब, हरियाणा, गुजरात में धूमधाम से मनाई होली
Holi 2022: देश में पूरे उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया गया. हरियाणा, पंजाब और गुजरात में राज्य सरकारों ने कानून-व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए कड़े इंतजाम किए थे.
Holi 2022: करीब दो साल से कोरोना ने होली का रंग फीका ही रखा था. लेकिन अब देश में कोरोना के मामले काफी कम हुए तो इस बार लोगों ने जमकर रंगों के उत्सव का आनंद लिया. पंजाब, हरियाणा और गुजरात में भी बाकी राज्यों की तरह लोगों ने होली के जश्न का जमकर लुत्फ उठाया. इस बार लोग घरों से बाहर निकले और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से मुलाकात कर रंग और गुलाल लगाया.
पंजाब, हरियाणा में दिखा होली का जोश
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दोनों ही राज्यों में होली के मौके पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. ताकि लोग सुरक्षित तरीके से होली का त्योहार मना सके और रंग में कोई खलल ना पड़े. गुरुवार को चंडीगढ़ राजभवन में भी होली के रंग दिखाई दिए. दोनों राज्यों के राज्यपालों और सीएम खट्टर ने फूलों से होली खेली.
गुजरात में दिखा धुलेटी का उत्साह
वहीं गुजरात में भी धुलेटी का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. आम लोगों के साथ-साथ नेता भी रंगों के इस उत्सव में सराबोर दिखे. इस वर्ष कोरोना प्रतिबंध हटने के साथ ही राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों में होली को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इन कार्यक्रमों में लोगों ने पूरे जोश के साथ शिरकत की और होली का उत्सव मनाया. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में होली मनाई तो वहीं गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में होली खेली.
शांतिपूर्ण तरीके से मनी होली
गुजरात में भी होली के मौके पर कानून-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बेहद शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाया गया. किसी भी इलाके से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.
Rajasthan Holi 2022: उदयपुर में होली के रंग में सराबोर हुए लोग, देखिए जश्न की शानदार तस्वीरें