Gujarat Weather Update: गुजरात में आज मौसम दिलचस्प रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में मौसम मुख्यत: साफ़ रहेगा साथ में चमचमाती धूप के भी नज़ारे होंगे. वहीं राज्य के कुछ क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के साथ कंपकपी भी महसूस होगी. पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात में अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा.


अधिकतर क्षेत्रों में होंगे धुप के नज़ारे 


मौसम विभाग के मुताबिक दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री बने रहने की सम्भावना है. जिसके साथ ही गुजरात में दिन भर तेज़ धूप खिली रहेगी.  गुजरात में कही मौसम साफ़ रहने का अनुमान है तो कुछ क्षेत्रों में तापमान बदलते रहने के कारण ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. अगर रात की बात करें तो रात में तापमान 15 डिग्री रहेगा.


पिछले दिनों यह रही स्थिति


पिछले दिनों की बात करें तो रविवार का मौसम भी खिला रहा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री बना रहा. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री बना रहा. शनिवार को अधिकतर जगहों पर मौसम साफ़ रहा तो कुछ बड़े शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, पोरबंदर और राजकोट में सुबह में तो बादल छाए रहे लेकिन बाद में मौसम साफ़ हो गया और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा. इसके साथ ही शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा.


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले


Punjab Election: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने पर मनीष तिवारी ने कसा पार्टी पर तंज, जानिए क्या कुछ कहा