Gujrat: बनासकांठा में पत्नी को मारने के बाद पति ने की आत्महत्या, जानें- क्या है पूरा मामला
Gujrat: गुजरात (Gujrat) के बनासकांठा (Banaskantha) में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानें कया है ये पूरा मामला.
Gujrat Crime News: उत्तर गुजरात (Gujrat) के बनासकांठा (Banaskantha) जिले के रावी गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतक के पुत्र भावेश भरथरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने बताया कि मैं शुक्रवार को खेत में काम कर रहा था, तभी अज्ञात कारणों से मेरे पिता ने मेरी मां मंजुलाबेन पर हमला कर दिया. घर पहुंचने पर, मैंने अपनी मां को खून से लथपथ पाया.
फांसी लगाकर की आत्महत्या
मैं मां को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि मेरे पिता शंकरभाई भरथरी ने मेरी मां पर धारदार हथियार से हमला किया था. हमला करने के बाद वह भाग गए. शिकायत के अनुसार, जब भावेश अस्पताल में थे, तो उन्हें गांव के सरपंच का फोन आया कि उनके पिता ने गांव की झील के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपति ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश
इससे पहले अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपति के आत्महत्या करने की कोशिश की थी. अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपति ने अपनी कलाई और गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. 69 साल के किरणभाई और उनकी पत्नी उषा ने चाकू से अपनी कलाई और गला काट लिया था . उनका काफी खून बह रहा था. इसके बाद दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उषा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक दूसरे मामले में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने 58 वर्षीय रूममेट को पानी लाने के लिए कहे जाने पर आपत्ति जताने पर कथित तौर पर उसे पीट-पीट कर मार डाला था. ये हत्या अहमदाबाद के घुमा इलाके में हुई थी.