Gujrat में मछुआरों ने IAS अफसर को बंधक बनाकर पीटा, 17 के खिलाफ FIR, 3 अरेस्ट
Sabarkantha: गुजरात के सांबरकाठा में मछुआरों के एक समूह ने मिलकर एक आईएसएस ऑफिसर की पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 13 और आरोपियों की तलाश जारी है,
Gujrat Crime News: गुजरात (Gujrat) के सांबरकाठा (Sabarkantha) में एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. यहां पर मछुआरों के एक समूह ने मिलकर एक आईएएस ऑफिसर की पिटाई कर दी. आईएसएस ऑफिसर की हुई इस पिटाई के मामले में पुलिस ने 17 मछुआरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही तीन मछुआरों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं 13 और मछुआरों की पुलिस तलाश कर रही है. आईएसएस ऑफिसर के साथ पिटाई की ये घटना चार मार्च की है.
दरसल, आईएएस नितिन सांगवान साबरकांठा में फिशरीज कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. वो बीते सोमवार के अपने एक साथी अधिकारी डिएन पटेल के साथ यहां के धरोई डैम पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके साथ आरोपी मछुआरों ने मार-पीट की. साथ ही उन्हें और उनके कर्मचारियों को बंधक बना लिया. यहीं नहीं उनसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज न कराने का आश्वाशन लेकर आरोपियों ने उन्हें और उनके कर्मचारियों को छोड़ा.
आईएसएस के साथ मछुआरों ने की मार-पीट
इसके बाद आईएएस अधिकारी और उनके साथी कर्मचारियों ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत बुधवार को पुलिस में कराई. इस शिकायत में उन्होंने मुख्य आरोपी बाबू परमार और उसके 15 साथियों पर उनके साथ मार- पीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि सभी आरोपी लाठी- डंडों से लैश थे और उन्हें घेर लिया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने उनसे समझौता भी लिखकर देने को कहा. साथ ही दोबारा डैम का निरिक्षण करने आने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारकर डैम में फेकने की धमकी भी दी.
तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस मामले में सांबरकाठा जिले के डीएसपी विशाल वाघेला का कहना है कि आईएएस नितिन सांगवान को मार-पीट में हल्की चोटे आई है. वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी पहचान बनासकांठा जिले के ही दिलीप परमार, नीलेश गामर और विष्णु गामर के रूप में हुई है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.