(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistani Boat Apprehended: गुजरात में पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
Gujarat News: भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस (ATS) ने संयुक्त ऑपरेशन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास 50 किलोग्राम हेरोइन से लदी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा.
Gujarat ATS ICG Seized 50 kg Heroin: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने शनिवार को संयुक्त ऑपरेशन करते हुए अरब सागर (Arabian Sea) में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के करीब भारतीय जल में अल साकर (Al Sakar) नाम की पाकिस्तानी नाव (Pakistani Boat) को पकड़ा. एटीएस और आईसीजी ने इस नाव से 350 करोड़ रुपये की कीमत की 50 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) को भी जब्त किया और नाव से 6 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया.
इस ऑपरेशन को लेकर गुजरात पुलिस महानिदेश आशीष भाटिया ने कहा कि गुजरात ATS और भारतीय तटरक्षक ने मिल एक पाकिस्तानी नाव अल साकार को 6 चालक सदस्यों और 50 किलोग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपये है उसे पकड़ा है. पाकिस्तान स्थित एक बड़ा ड्रग लॉर्ड है इसने यह माल यहां भेजा था. बीच में ATS को जानकारी मिली और ऑपरेशन शुरू किया गया. यह छठा ऑपरेशन है जो गुजारात ATS ने अलग एजेंसियों के साथ मिल कर किया है. इस नाव को जांच के लिए गुजरात के जखाउ बंदरगाह पर भेजा गया है जिसकी वहां पर जांच की जाएगी.
वहीं इस मामले को लेकर भारतीय तटरक्षक बल ने ट्वीट कर लिखा, " एटीएस गुजरात के साथ संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल ने अरब सागर के भारतीय जल क्षेत्र में 6 सदस्यों के साथ पाकिस्तानी नाव अल साकार को लगभग 350 करोड़ रुपये की 50 किलोग्राम हेरोइन ले जाते हुए पकड़ा गया. आगे की जांच के लिए नाव को जखाउ लाया जा रहा है."
पाकिस्तान नाव और मादक पदार्थ जब्त करने का यह इस साल का छठा मामला है. वहीं आईसीजी और एटीएस द्वारा किया गया एक महीने के भीतर यह दूसरा ऑपरेशन है. आईसीजी ने पिछले महीने एक पाकिस्तानी नाव अल तैय्यासा को भारतीय जल क्षेत्र में छह क्रू सदस्यों के साथ 200 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 40 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था.