Gujarat Poisonous Alcohol: गुजरात के बोटाद शहर में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है. इस कथित देशी दारू लठ्ठा कांड मामले में बोटाद और धंधुका में मौते हुई हैं. शराब बेचने वाले और बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस पूरे जहरीली शराब कांड मामले की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं. इस शराब कांड से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि गुजरात में शराब बनाने और बेचने दोनों पर पाबंदी है. गुजरात ड्राई स्टेट है.


बोटाद एसपी करणरज वाघेला ने कहा, "आशंका है कि इन लोगों केमिकल युक्त पदार्थ पिया था. भावनगर में कुछ लोगों को रेफर किया गया है. तमाम लोगों के सैंपल को एसएफएल गांधीनगर भेजा गया है. जिन लोगों ने केमिकल उपलध कराया है, उन तक पहुंचने की कोशिश जारी है. पांच-छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. 10 लोगों से पूछताछ कर चुके हैं. लगभग 15 से 20 लोगों से पूछताछ जारी है. केमिकल कहां से आया कहां बना इसकी जांच चल रही है. एटीएस से मदद ली जा रही है. 20 से ज़्यादा लोग अस्पलात में हैं. 10 लोगों की मौत हो गई है."


14 से 20 लोग हो गए थे बीमार


अहमदाबाद और बोटाद दोनों जिलो में कम से कम 14 से 20 लोग शराब पीने से बीमार पड़ गए थे. इससे पहले अहमदाबाद रेंज के महानिरीक्षक वी चंद्रशेखर ने कहा, "दो शवों का सुबह निस्तारण किया गया और दो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस यह जान पाएगी कि उनकी मौत किसी केमिकल से हुई है या किसी अन्य कारण से हुई है."


लेकिन, परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक और उपचाराधीन लोगों ने रविवार रात देशी शराब पी रखी थी. गुजरात में शराब की बिक्री और निर्माण पर प्रतिबंध के बावजूद, अक्सर देखा जाता है कि राज्य में देशी और आईएमएफएल शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है.


Gujarat News: गुजरात में इस मानसून सीजन में हुई अच्छी बारिश, 207 बड़े बांधों में 60 फीसदी पानी का हुआ भंडार


Vadodara News: बारिश के पानी में बह कर आया 11.5 फीट लंबा मगरमच्छ, दो घंटे की मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू