Gujarat Crime:  गुजरात के एक व्यापारी से कथित तौर पर सेक्सटॉर्शन के एक मामले में 2.69 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित एक रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली फर्म चलाता है. 8 अगस्त को उसे एक महिला का फोन आया था जिसने उसे बताया कि वह मोरबी से रिया शर्मा बोल रही है.


वीडियो कॉल कर बना ली आपत्तिनजक क्लिप


कुछ दिन तक रिया उससे बात करती रही और एक दिन उसने पीड़ित व्यापारी को वीडियो कॉल किया और उसे कपड़े उतारने को राजी कर लिया. इसके बाद उसने अचानक फोन काट दिया और कहा कि यदि वह उसे 50 हजार रुपए नहीं देता तो वह उसकी इस वीडियो को सर्कुलेट कर देगी. कुछ दिन बाद पीड़ित को एक आदमी का फोन आया जिसने उससे कहा कि वह दिल्ली पुलिस से इंस्पेक्टर गुड्डू शर्मा बोल रहा है. गुड्डू ने दावा किया कि उसकी वीडियो उसके पास है और इसी बहाने उसने पीड़ित से 3 लाख और एंठ लिए.


14 अगस्त को पीड़ित के पास एक अन्य शख्स का फोन आया जिसने कहा कि वह दिल्ली पुलिस की साइबर सेल से बोल रहा है और उसने उससे कहा कि रिया ने सुसाइड करने का प्रयास किया है और ऐसा कहकर उससे 80.97 लाख रुपए की मांग की. उसकी बातों में आकर पीड़ित ने उसे भी पैसे दे दिये. इसके बाद उसके पास एक फर्जी सीबीआई अधिकारी से फोन आया जिसने पीड़ित से कहा कि लड़की की मां ने सीबीआई जांच की मांग की है और यदि वह समझौता करना चाहता है तो 8.5 लाख रुपए दे दे. व्यापारी ने उसे भी पैसे दे दिये. इसके बाद पीड़ित को एक फर्जी दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश भेजा गया, जिसमें कहा गया कि उसके खिलाफ मामले को बंद कर दिया गया है. पीड़ित को इस पर कुछ शक हुआ.


शक होने पर पीड़ित ने खटखटाया पुलिस का दरवाजा


इसके बाद उसने 10 जनवरी को साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया और 2.69 करोड़ की ठगी का दावा करते हुए 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड सहिता की धारा  धारा 387 (जबरन वसूली), 170 (लोक सेवक के रूप में प्रतिरूपण), 465 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत FIR दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें: Gujarat: उधर दिए थे पांच हजार, 4500 लौटाए भी, बस 500 रुपये के चलते भिखारी ने कर दी पड़ोसी की बेटी की हत्या