Gujarat Covid Vaccination: गुजरात में रविवार को कोविड वैक्सीनेशन की दोनों खुराकों का 90% कवरेज हासिल कर लिया. जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुजरात की कुल आबादी में से लगभग 6 लाख लोगों को पहली डोज लेनी बाकी है और दूसरी डोज 48 लाख लोगों को देनी बाकी रह गई है.


कुल 10.1 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन पूरा


रविवार तक गुजरात ने पहली खुराक के साथ 98.8% आबादी को कवर किया है, जो देश में सबसे अधिक वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने वाला राज्य बन चुका है. गुजरात में अब तक 5.17 करोड़ पहली खुराक, 4.75 करोड़ दूसरी खुराक, और 17.8 बूस्टर डोज, कुल 10.1 वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है.


नयी लहर में वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर 


अधिकारी के मुताबिक जिला और शहर स्तर पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं हालांकि मैक्सिमम  कवरेज हासिल कर लिया गया है, जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है अब उन  तक पहुंचने और सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं जिससे सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण हो सके. नवीनतम लहर के समग्र आंकड़े दूसरी लहर की तुलना में बहुत कम मृत्यु दर के साथ उच्च टीकाकरण के प्रभाव को दर्शाते हैं.


किशोरों के अधिकतम तबके को भी लग चुकी है वैक्सीन


उन्होंने आगे बताया कि नागरिक वैक्सीनेशन के लाभों के बारे में जागरूक हो गए हैं और जब हम दूसरे और बूस्टर डोज की बात करते हैं तो हम बेहतर अनुपालन देखते हैं. 15 से 18 साल की उम्र वाली 30 लाख लक्षित आबादी में से, 29 लाख को पहले डोज और 13 लाख को दोनों डोज के साथ कवर किया गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज 55 सीटों के लिए हो रहा मतदान, जानिए- योगी सरकार के किन 5 मंत्रियों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर


UP Election 2022: मुरादाबाद के कुंदरकी से बसपा उम्मीदवार का वायरल ऑडियो, इस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील की