PM Modi in Gujarat: चुनाव नतीजों के अगले ही दिन यानी 11 मार्च से पीएम मोदी गुजरात में रोड शो करने जा रहे हैं जिनमें ग्राम पंचायतों, तालुका पंचायतों, जिला पंचायतों, नगर पालिकाओं, नगर निगमों के निर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी और वलसाड के संगठनात्मक नेताओं समेत लगभग 30,000 नेता भाग लेंगे.
अहमदाबाद ले जाने के लिए 220 बसें बुक
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दक्षिण गुजरात के विभिन्न जिलों में एक बैठक की जहां प्रतिनिधियों को 10 मार्च को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. पार्टी बसों की व्यवस्था करेगी जो उन्हें रोड शो के लिए अहमदाबाद ले जाएगी और अगले बैठक में भाग लेगी. सूरत शहर भाजपा अध्यक्ष निरजन जंजमेरा ने कहा, “सूरत से, हमने 10 मार्च को नगर पार्षदों और संगठनात्मक नेताओं को अहमदाबाद ले जाने के लिए 220 बसें बुक की हैं.”
Gujarat News: गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में आप! स्थानीय नेता ने ये बड़ा दावा
'सरपंच जीएमडीसी मैदान में बैठक में शामिल होंगे'
सूरत जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप देसाई के अनुसार, 200 अन्य बसें सरपंचों और संगठन के नेताओं को ले जाएंगी. उन्होंने कहा, "सरपंच जीएमडीसी मैदान में बैठक में शामिल होंगे, जबकि संगठन के नेता रोड शो में शामिल होंगे." जिला भाजपा अध्यक्ष भूरालाल शाह ने कहा कि नवसारी से करीब पांच हजार सरपंचों और स्थानीय निकाय के नेताओं के साथ सांगठनिक नेताओं को लाने की व्यवस्था की गयी है.
Gujarat HC: माफी मांगने के बाद वकील के खिलाफ अवमानना मामला किया बंद , पढ़ें पूरी खबर