Gujarat School Reopening: गुजरात में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानिए- ऑनलाइन क्लासेस कब तक रहेंगी जारी
गुजरात में राज्य सरकार ने ऑनलाइन स्कूल शिक्षा 5 फरवरी तक जारी रखने का फैसला लिया है. इससे पहले 31 जनवरी तक यह निर्णय लिया गे था जिसे अब बढ़ा दिया गया है. जानिए

Gujarat News: गुजरात में राज्य सरकार ने सोमवार को यह घोषणा की है कि अब कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा 5 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले, सरकार यह घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा 31 जनवरी तक जारी रहेगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए छात्रों के हित में यह फैसला लिया गया है.
5 फरवरी को फिर से बैठक की जायेगी
इसके बाद कोर कमेटी 5 फरवरी को फिर से बैठक करेगी और कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों के लिए व्यक्तिगत रूप से स्कूली शिक्षा पर निर्णय लेने से पहले स्थिति की समीक्षा करेगी. गुजरात के शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार प्रवक्ता जीतू वघानी ने कहा है कि सरकार 5 फरवरी तक कोरोना की आने वाली स्थिति को देखते हुए ही एक उपयुक्त फैस्ला लेगी.
आपको बता दें कि अन्य राज्यों में कही ऑनलाइन शिक्षा जारी है तो कही पर स्कूल खोलने के आदेश जारी किये गए हैं. कर्नाटक, उत्तराखंड में सोमवार से स्कूल और कॉलेज खुल गए कुछ राज्यों में अगले महीने से स्कूल-कॉलेज खुलेंगे.
महाराष्ट्र सरकार ने भी आज 1 फरवरी से स्कूल-कॉलेज खोलने का ऐलान किया है और हरियाणा में 10 से 12 वीं कक्षा तक के स्कूलों को एक फरवरी से खोलने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और राजस्थान में कोरोना के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने आज से 10वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
