Gujarat Weather Update: गुजरात में फरवरी के आखिर में ही छूटेंगे लोगों के पसीने, जानिए- क्या कहता है आज का मौसम?
Gujarat Weather: फरवरी महीना अपने खात्मे पर है और गुजरात में मौसम अभी से ही रुलाना शुरू कर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज तापमान 34 डिग्री रहने के साथ गर्मी महसूस कराएगा.
Gujarat Weather Update: फरवरी का महीना अपने खात्मे पर है और गुजरात में लोग सर्दी की वो ठिठुरन कब की भूल चुके हैं. आज यानी सोमवार को मौसम साफ़ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि रात तक यही तापमान 20 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है.
34 डिग्री के साथ पसीने छूटेंगे
मौसम विभाग के मुताबिक 34 डिग्री सेल्सियस रहने से आज लोगों को गर्मी का अनुभव रहेगा और रात में तापमान गिरने के साथ ही मौसम ठंडा हो जाएगा. साथ ही एयर क्वालिटी अच्छी नहीं रहेगी, ऐसे में जिन लोगों को सांस से संबंधित परेशानी है उनको घर में ही रहने की सलाह दी गई है.
Gujarat: गुजरात एटीएस ने करीब 20 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार
साथ ही इन व्यक्तियों को लंबे समय तक हवा के संपर्क में रहने से सांस लेने में कठिनाई और गले में जलन का अनुभव हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह सात बजकर 3 मिनट पर सुर्योदय होगा जबकि आज शाम 6 बजकर 42 मिनट पर सुर्यास्त होगा.
आने वाले दिनों में मौसम रहेगा शुष्क
आपको बता दें कि गुजरात में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी. 1 मार्च तक राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने तक पहुंच जाने की संभावना है. इसका साफ-साफ मतलब है कि अगले कुछ दिनों में ही काफी गर्मी पड़ने लगेगी. हालांकि सभी जगहों पर अभी भी न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है, लेकिन दिन में धूप में निकलने पर पसीने भी छूटेंगे.
Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार