Gujarat Vaccination: गुजरात में 1 साल से भी कम समय में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ पहुंचा, मुख्यमंत्री ने की लोगों की सराहना
Gujarat News: गुजरात में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ के पर पहुँच गया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी लोगों की सराहना की. 18 साल से ऊपर के लोगों को अब तक 98.8% वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जानिए
![Gujarat Vaccination: गुजरात में 1 साल से भी कम समय में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ पहुंचा, मुख्यमंत्री ने की लोगों की सराहना In Gujarat, the number of vaccinations reached 10 crores in less than 1 year, the Chief Minister Gujarat Vaccination: गुजरात में 1 साल से भी कम समय में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ पहुंचा, मुख्यमंत्री ने की लोगों की सराहना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/1f03d76f9c6d93f592248d4c8c94743c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Vaccination: गुजरात ने मंगलवार को वैक्सीनेशन (vaccination) के 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया जो गुजरात में एक बड़ी उपलब्धि मानी गई. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उपलब्धि के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल लोगों की सराहना की. गुजरात दोनों डोज के मुकाबले भी देश में सबसे आगे है, एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में 16 जनवरी 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया था और एक साल से भी कम समय में राज्य में 10 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
18 साल से ऊपर के तबके को 98.8% वैक्सीन की पहली डोज
सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले एक साल में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया गया है और स्कूलों और कॉलेजों में विशेष रूप से तवज्जोह दी गयी है. लोगों को उनके घरों में ही टीका लगाने का एक समर्पित प्रयास भी चल रहा है. अब तक 18 से ऊपर के 4.87 करोड़ लोगों (पात्र आबादी का 98.8%) को पहली खुराक दी गई है, जबकि 18 से ऊपर के 4.59 करोड़ लोगों (पात्र आबादी का 95.7%) को दोनों खुराक दी गई हैं.
16.21 लाख लोगों को बूस्टर डोज
15 से 18 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण जनवरी 2022 से शुरू हुआ. इस आयु वर्ग के 35.50 लाख पात्र व्यक्तियों में से 28.44 लाख को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 16.21 लाख लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)