Gujarat Police: गुजरात में पुलिस ने नाटकीय अंदाज़ में की गई एक लूट का कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया. यह मामला मोरबी कस्बे का है जब चार लोगों ने एक व्यापारी की कार से चोरी-छिपे पैसों से भरा बैग ले लिया और उसे बाद में इसकी भनक लगी. इनमें से दो आरोपियों को राजकोट शहर से पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे.


क्या है पूरा मामला?


लूटेरों का शिकार बने राकेश संघानी, एक व्यापारी है जो मोरबी में एक लैमिनेट इकाई के मालिक है. राकेश सुबह अपने घर से नकदी का एक बैग लेकर निकले थे और चेक बुक लेने कार से बैंक जा रहे थे. जैसे ही वह कार में बैठे, एक युवक संघानी के पास पहुंचा और बताया कि उनकी नकदी सड़क पर कार से गिर गई है. संघानी ने दरवाजा खोला और बाहर देखने के लिए मुड़ा, इस बीच दो अन्य ने दूसरा दरवाजा खोला और सीट पर रखा बैग लेकर चले गए.


Gujarat Water Project: अब जूनागढ़ समेत इन इलाकों में नहीं होगी पानी की किल्लत, जल आपूर्ति के लिए मिली 52.75 करोड़ की मंज़ूरी


पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला


मोरबी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो चार लोगों को रिक्शे पर चढ़ते देखा तो पता चला कि वह किस ओर गए थे. इसी बीच राजकोट पुलिस की एक टीम अस्पताल चौक पर नजर रख रही थी और उनकी नज़र में लुटेरें आ गए. चारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनमें से दो - सुब्रमण्यम नायडू और एक 18 वर्षीय गणेश सुब्रमण्यम नायडू को पकड़ लिया. दो अन्य, शिवा स्वामी और जय, भागने में सफल रहे. पुलिस ने दोनों के पास से 12.5 लाख रुपये बरामद किए, जबकि शेष नकदी फरार हुए दोनों के पास है.


Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल