Banaskantha News: बनासकांठा के पालनपुर में शनिवार रात एक तेज रफ्तार से आते हुए एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद ट्रक एक रेस्टोरेंट से जा टकराया और व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.


क्या है पूरा मामला?


पुलिस के मुताबिक, हादसा रात करीब 8.45 बजे हुआ, जब राजस्थान की ओर से आ रहे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया, हाईवे से पलट कर दो कारों को टक्कर मार दी और बनासकांठा के पालनपुर में आरटीओ सर्कल के पास होटल सवेरा से जा टकराया. ट्रक की चपेट में आई मारुति ईको वैन में सवार अहमदाबाद के शाहीबाग निवासी मनु ठाकोर की मौत हो गई, जबकि चंद्रिकाबेन शेख, चंद्रेश अग्रवाल और फिरोज अंसारी घायल हो गए.


एक की मौके पर मौत तो तीन घायल हुए


पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक राजस्थान के आबू रोड से आ रहे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और पहले एक मारुति ईको वैन को टक्कर मार दी, जिसमें चालक सहित चार लोग यात्रा कर रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि वैन पलट गई क्योंकि ट्रक ने दूसरी कार को टक्कर मार दी और होटल से टकरा गई. तीन घायलों को पालनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जबकि मनु ठाकोर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में होटल सवेरा के सामने के हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है.


चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज 


उन्होंने बताया कि हमने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत के लिए आईपीसी 304 ए और 279 के तहत तेज ड्राइविंग के लिए मामला दर्ज किया है. इस साल जनवरी के बाद से यह दूसरी ऐसी दुर्घटना है जब एक और ट्रक उसी होटल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:-


समाजवादी पार्टी में शिवपाल सिंह यादव को मिला बड़ा 'सम्मान', बनाया गया स्टार प्रचारक


चारा घोटाले के पांचवें केस में आज लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनाई जाएगी सजा