Surat News: सूरत में आवारा कुत्ते ने बच्ची को काटकर किया लहूलुहान, करानी पड़ी सर्जरी
सूरत के फूलपाड़ा इलाके की इस घटना के समय बच्ची खेल रही थी और वह अकेली पड़ गई थी. एसएमसी अधिकारी राजेश घेलानी ने दावा किया कि एसएमसी की टीम रोजाना 30 से 35 आवारा कुत्तों को पकड़ रही है.
Surat News : आवारा कुत्तों का आतंक लगभग पूरे देश में फैला है. आए दिन ऐसे कुत्ते बच्चों को निशाना बना रहे हैं, ताजा मामला गुजरात के सूरत का है. सूरत में अपने घर के सामने खेल रही एक बच्ची को पागल कुत्ते ने काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और रवि नाम की उस बच्ची की सर्जरी करानी पड़ी. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है.
दूसरे बच्चों से पीछे रह गई थी रवि
पीड़ित रवि की मौसी मेघा ने मीडिया को बताया कि बच्ची शनिवार शाम फूलपाड़ा इलाके में घर के सामने खेल रही थी, तभी पागल कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला बोल दिया. मामूली सर्जरी करनी पड़ी और उनके गाल पर टांके भी लगे. रवि को पागल कुत्ते से बचाने वाली किंजलबेन ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ खेल रही थी. दूसरे बच्चे आगे निकल गए थे और रवि पीछे रह गई, तभी कुत्ते ने उसे काट लिया.
रोज 30-35 आवारा कुत्तों को पकड़ रहा निगम
सोमवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आने और स्थानीय लोगों द्वारा सूरत नगर निगम (एसएमसी) से शिकायत किए जाने के बाद ही टीम हरकत में आई. एसएमसी अधिकारी राजेश घेलानी ने बताया कि टीम ने फूलपाड़ा इलाके से तीन से चार कुत्तों को पकड़ा है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि एसएमसी की टीम रोजाना 30 से 35 आवारा कुत्तों को पकड़ रही है. पिछले कैलेंडर वर्ष में 7521 कुत्तों को पकड़ा गया, जिनमें से 6530 की नसबंदी की गई. उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में भी बच्चों को आवारा कुत्तों के काटने के मामले अक्सर आते रहते हैं. हाल के दिनों में नोएडा और गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें :- Gujarat News: अमरेली इलाके में चहलकदमी कर रहे थए शेर-शेरनी, खुले कुएं में गिरे, डूबने से मौत